Walmart का हुआ Flipkart और सचिन बंसल ने दिया इस्तीफा, देखें दोनों कंपनियों का अब तक का सफर
राजस्व के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-रिटेल दिग्गज फ्लिपकार्ट को खरीद लिया है. इस डील को दोनों कंपनियों ने 16 अरब डॉलर (107200 करोड़) पर तय किया है. वहीं, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने कंपनी में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. डील की शर्तों के मुताबिक […]
राजस्व के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-रिटेल दिग्गज फ्लिपकार्ट को खरीद लिया है. इस डील को दोनों कंपनियों ने 16 अरब डॉलर (107200 करोड़) पर तय किया है. वहीं, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने कंपनी में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.
डील की शर्तों के मुताबिक वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. भारत के ई-कॉमर्स के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी डील है. खास बात यह है कि यह डील फाइनल कर वॉलमार्ट भारत में काम करने वाली सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी बन गयी है.
आइए जानें दोनों से कंपनियों से जुड़ी कुछ खास बातें-
Flipkart
- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने 2007 में बेंगलुरू में फ्लिपकार्ट की स्थापना की. दोनों 2005 में आईआईटी दिल्ली में मिले थे और अमेजन में साथ काम किया था. फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन किताबें बेचने से कारोबार शुरू किया था.
- फ्लिपकार्ट ने पहली किताब जॉन वुड्स की ‘लीविंग माइक्रोसॉफ्ट टू चेंज द वर्ल्ड’ बेची थी. कारोबार के पहले साल इसने महज 20 बिक्रियां की थी.
- फ्लिपकार्ट ने पहला पूर्णकालिक कर्मचारी अंबर इय्यप्पा को नियुक्त किया.
- एस्सल पार्टनर्स, अक्तूबर 2009 में 10 लाख डॉलर निवेश कर निदेशक मंडल से जुड़ी. कुछ ही समय बाद टाइगर ग्लोबल ने 100 लाख डॉलर निवेश किया. फ्लिपकार्ट ने टेनसेंट, ईबे और माइक्रोसॉफ्ट से 1.4 अरब डॉलर की पूंजी जुटायी. सॉफ्टबैंक ने पिछले साल 2.5 अरब डॉलर निवेश किया.
- फ्लिपकार्ट 2011 में सिंगापुर में पंजीकृत हुई.
- फ्लिपकार्ट ने 2010 में देश में ‘कैश ऑन डिलीवरी’ की शुरुआत की.
- फ्लिपकार्ट ने वीरीड, लेट्सबाय, एफएक्स मार्ट, मिंत्रा और फोनपे का अधिग्रहण किया. उसने जीवेस और एनजीपे की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी.
- कंपनी ने 2017 में एक करोड़ पंजीकृत ग्राहकों का स्तर हासिल किया. अभी कंपनी के पास एक लाख से अधिक पंजीकृत विक्रेता और 21 भंडारगृह हैं.
- कंपनी के प्रबंधन में बदलाव हुआ. टाइगर ग्लोबल के पूर्व कार्यकारी कल्याण कृष्णमूर्ति फ्लिपकार्ट के सीईओ बने. बिन्नी बंसल को समूह का सीईओ बनाया गया तथा सचिन बंसल चेयरमैन बने रहे.
- फ्लिपकार्ट ने स्नैपडील को खरीदने की पेशकश की. हालांकि स्नैपडील के मना करने से सौदा पूरा नहीं हुआ.
- फ्लिपकार्ट ने वालमार्ट सौदे से पहले निवेशकों से 35 करोड़ डॉलर के शेयरों की पुनर्खरीद की.
Walmart India
- वाॅलमार्ट ने 2007 में भारती इंटरप्राइजेज के साथ संयुक्त उपक्रम बनाकर घरेलू बाजार में प्रवेश किया. उसने मई 2009 में अमृतसर में पहला स्टोर खोला.
- वाॅलमार्ट इंडिया 2014 में वाॅलमार्ट इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई बनी.
- वाॅलमार्ट इंडिया के देश के नौ राज्यों में बेस्ट प्राइस नाम से 21 ओम्नी स्टोर हैं.
- कंपनी ने कहा कि उसके सदस्यों की संख्या देश में 10 लाख को पार कर गयी है.
- कंपनी ने मुंबई में पहला फुलफिलमेंट स्टोर शुरू किया.
- कैश एंड कैरी कारोबार के अलावा वाॅलमार्ट ने ग्लोबल सोर्सिंग सेंटर और नवंबर 2011 में वाॅलमार्ट लैब्स की शुरुआत की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.