मोदी नाम वाली कंपनियों के शेयरों का हाल बुरा रहा
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के केंद्रीय सत्ता में आने के बीच भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया लेकिन मोदी नाम वाली छोटी कंपनियों के शेयरों के लिए यह भारी उतार-चढ़ाव का दौर रहा, हालांकि इनका भावी प्रधानमंत्री के साथ कोई संबंध नहीं है. सेंसेक्स शुक्रवार को 25,000 के स्तर […]
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के केंद्रीय सत्ता में आने के बीच भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया लेकिन मोदी नाम वाली छोटी कंपनियों के शेयरों के लिए यह भारी उतार-चढ़ाव का दौर रहा, हालांकि इनका भावी प्रधानमंत्री के साथ कोई संबंध नहीं है.
सेंसेक्स शुक्रवार को 25,000 के स्तर को पार कर लिया था और नई उंचाई पर बंद हुआ था. सेंसेक्स ने इस साल 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की लेकिन मोदीसन, मेटल्स और मोदी रबड ने कोई जोरदार मुनाफा दर्ज नहीं किया. दरअसल मोदीपॉन के शेयर में जोरदार गिरावट दर्ज हुई. इनमें से कोई भी कंपनी नरेंद्र मोदी से जुड़ी नहीं है. बस संयोग है कि इन कंपनियों के साथ मोदी नाम जुड़ा है.
मोदी नैचुरल्स एकमात्र कंपनी रही जिसके शेयर में दलाल पथ पर आई सुनामी से तेजी आई. कंपनी का शेयर इस अवधि में 145 प्रतिशत चढ़ा. उल्लेखनीय है कि मोदीसन मेटल्स और मोदी रबड के शेयरों में इस अवधि में 10 प्रतिशत से भी कम तेजी दर्ज हुई. शेयर बाजार जब 16 मई को भाजपा के विजय का जश्न मना रहा था, उस दिन मोदीपॉन और मोदी नैचुरल्स के निवेशकों को 3.5 प्रतिशत का नुकसान हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.