15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”Jio Postpad” : नया ”जीरो टच” पोस्टपेड प्लान, 199 रुपये में एक माह का अनलिमिटेड बेनिफिट

199 रुपये में 25 जीबी डेटा, इंटरनेशनल कॉलिंग 50 पैसे प्रतिमिनट से शुरू अपना मौजूदा नंबर बदले बिना अगले लेवल की पोस्टपेड सर्विस का फायदा नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपैड ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान गुरुवार को पेश किया, जिसमें वह 199 रुपये में 25 जीबी डेटा देगी. इस दौरान […]

199 रुपये में 25 जीबी डेटा, इंटरनेशनल कॉलिंग 50 पैसे प्रतिमिनट से शुरू

अपना मौजूदा नंबर बदले बिना अगले लेवल की पोस्टपेड सर्विस का फायदा

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपैड ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान गुरुवार को पेश किया, जिसमें वह 199 रुपये में 25 जीबी डेटा देगी. इस दौरान वॉयस कॉल और एसएमएस नि:शुल्क रहेंगे. कंपनी के बयान के अनुसार इस बिलकुल नये ‘जियो पोस्टपैड’ प्लान के लिए ग्राहक को कोई जमानत राशि जमा नहीं करवानी होगी. इसमें वॉयस कॉल, एसएमएएस, इंटरनेट व अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग (आईएसडी) सुविधा पहले ही शामिल और एक्टिवेट होगी.

जियो का यह प्लान 15 मई से अस्तित्व में आयेगा. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो की इस पहल से पोस्टपैड दूरसंचार सेवाओं में भी नयी ‘मारामारी’ शुरू हो सकती है. इस समय कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपैड प्लान 309 रुपये का है जिसमें वह एक जीबी प्रतिदिन की सीमा के साथ 30 जीबी डेटा देती है. इसमें 400 रुपये की जमानत राशि भी जमा करवानी पड़ती है.

लेकिन नये प्लान में कंपनी ने शुल्क को घटाया ही नहीं बल्कि जमानत राशि व डेटा इस्तेमाल की सीमा को भी समाप्त कर दिया है. इसमें सभी लोकल कॉल नि:शुल्क हैं तो अंतरराष्ट्रीय (आईएसडी) कॉल के लिए 50 पैसे प्रति मिनट व अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में दो पैसे प्रति मिनट का शुल्क देना होगा. कंपनी ने इसके साथ ही इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की भी घोषणा की है.

जियो पोस्टपेड के बारे में खास बातें

भारत की पहली जीरो-टच सेवा – सभी पोस्टपेड सेवाएं जैसे वॉयस कॉल, इंटरनेट, एसएमएस

1. इंटरनेशनल कॉलिंग प्री-एक्टिवेटेड होंगी.

A- अनलिमिटेड प्लान : कोई अप्रत्याशित बिल नहीं.

B- ऑटो-पे : बिलों की चिंता खत्म (बिलिंग/बिलिंग समस्याओं का समाधान), जीरो क्लिक मंथली पेमेंट.

C- ई-बिल क्लिक पर : रियल टाइम बिल की जांच करें और महीने के अंत में इसे अपने इनबॉक्स में भी प्राप्त करें.

D- हमेशा चालू : एक ऐसी सेवा जो दुनिया में कहीं भी नहीं रुकेगी.

2. भारत और विदेशों में सबसे बेहतर टैरिफ.

A- अनलिमिटेड इंडिया प्लान – केवल 199 रुपये प्रति माह में.

B- अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग 50p प्रति मिनट से शुरू.

C- भारत जैसी दरों पर इंटरनेशनल रोमिंग.

(वॉयस, डेटा और एसएमएस के लिए 2-2-2 से शुरू, यानी वॉयस कॉल के लिए 2 रुपये प्रति मिनट, डेटा के लिए 2 रु/एमबी और 2 रुपये प्रति एसएमएस)

3. सिक्योरिटी डिपोजिट के बिना प्री-एक्टिवेटिड इंटरनेशनल कॉलिंग.

A- इंटरनेशनल सेवाओं को शुरू करने के लिए कोई सिक्योरिटी डिपोजिट की आवश्यकता नहीं.

B- कॉल 50पैसे/मिनट से शुरू.

C- इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए कोई सेवा शुल्क या शर्ते नहीं.

4. घर की तरह विदेश में घूमें (इंटरनेशनल रोमिंग)

A- इंटरनेशनल रोमिंग का एक-क्लिक पर एक्टिवेशन.

B- इंटरनेशनल रोमिंग को मुफ्त में एक्टिवेट करें- बिना किसी मासिक शुल्क या सुरक्षा जमा के.

C- कम बजट वाले और उच्च उपयोगकर्ता ग्राहकों के लिए विश्व स्तर पर सर्वोत्तम टैरिफ.

i. असीमित डेटा और वॉयस पैक आसानी से दुनिया भर में घूमने के लिए.

ii. दुनिया भर में सबसे कम दरें (यहां तक कि किसी भी पैक का चयन किये बिना)

D- बढ़े बिल की चिंता से मुक्ति

5. अपने मौजूदा नंबर को बदलने बिना जियो का नंबर लें.

A- अपने मौजूदा नंबर को बनाये रखें- उसी नंबर के साथ जियो से जुड़ें.

B- बस मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) का चयन करें.

C- सिम एक्टिवेशन की सुविधा और होम डिलिवरी.

D- eKYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए केवल 5 मिनट का समय लगता है.

इंडस्ट्री का लीडिंग टैरिफ प्लान

मंथली रेंट – 199.

डेटा 25 GB बिना किसी डेली लिमिट के

वॉयस कॉल – फ्री.

SMS – अनलिमिटेड.

ISD – प्री एक्टिवेटेड.

इंटरनेशनल रोमिंग – एक क्लिक पर एक्टिवेशन बिना किसी सिक्योरिटी डिपोजिट.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें