बैंक यूनियंस ने दी दो दिन की देशव्‍यापी हड़ताल की चेतावनी

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों के कर्मचारियों ने वेतन बिल लागत में बढ़ोतरी को लेकर 30 मई से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. ये कर्मचारी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा दो प्रतिशत की ‘मामूली’ वृद्धि का विरोध कर रहे हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने एक बयान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 5:38 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों के कर्मचारियों ने वेतन बिल लागत में बढ़ोतरी को लेकर 30 मई से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. ये कर्मचारी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा दो प्रतिशत की ‘मामूली’ वृद्धि का विरोध कर रहे हैं.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने एक बयान में कहा है कि पांच मई को हुई बातचीत में वेतन बिल लागत में दो प्रतिशत वृद्धि सहित दो पेशकश की, जो कर्मचारियों के लिए अस्वीकार्य हैं. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि इसके अलावा यह भी बताया गया है कि अधिकारियों की मांगों को लेकर वार्ता केवल ‘स्केल थ्री’ तक ही सीमित रहेगी.

उन्‍होंने कहा कि पिछले वेतन संशोधन में आईबीए ने 15 प्रतिशत वृद्धि दी थी. यूएफबीयू नौ बैंक यूनियनों का शीर्ष संगठन है. एआईबीओसी के संयुक्त महासचिव रविंद्र गुप्ता ने मुद्रास्फीति में अनियंत्रित बढ़ोतरी के समय इस मामूली प्रस्तावित वृद्धि के तर्क पर सवाल उठाया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version