Fitch ने कहा, GST और नोटबंदी का डैमेज हुआ कंट्रोल, आर्थिक वृद्धि दर 7.3% रहने का अनुमान
नयी दिल्ली : क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने शुक्रवार को कहा कि बाजार में नकदी आपूर्ति नोटबंदी के पूर्वस्तर पर पहुंच जाने तथा माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से संबंधित अवरोध दूर हो जाने के कारण चालू वित्त वर्ष में घरेलू अर्थव्यवस्था 7.3 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करेगी. फिच ने कहा कि वृद्धि की […]
नयी दिल्ली : क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने शुक्रवार को कहा कि बाजार में नकदी आपूर्ति नोटबंदी के पूर्वस्तर पर पहुंच जाने तथा माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से संबंधित अवरोध दूर हो जाने के कारण चालू वित्त वर्ष में घरेलू अर्थव्यवस्था 7.3 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करेगी.
फिच ने कहा कि वृद्धि की दर बढ़ कर अगले वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत हो जायेगी. एजेंसी ने कहा, नीति से जुड़े कारकों का प्रभाव अब खत्म हो रहा है. नकदी आपूर्ति नोटबंदी के पहले के स्तर पर पहुंचने लगी है. इस बीच जीएसटी के कारण हुए अवरोध भी धीरे-धीरे खत्म हुए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.