इन्फोसिस के Independent Director रवि वेंकटेशन ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : इन्फोसिस के डायरेक्टर रवि वेंकटेशन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. इन्फोसिस ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है. बता दें कि पिछले साल वेंकेटशन को बोर्ड ने को – चेयरमैन बनाया था. वह अप्रैल 2011 से इन्फोसिस से जुड़े थे. हाल ही में इन्फोसिस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 10:58 AM

नयी दिल्ली : इन्फोसिस के डायरेक्टर रवि वेंकटेशन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. इन्फोसिस ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है. बता दें कि पिछले साल वेंकेटशन को बोर्ड ने को – चेयरमैन बनाया था. वह अप्रैल 2011 से इन्फोसिस से जुड़े थे. हाल ही में इन्फोसिस में पैदा संकट के दौरान आर शेषासायी और वेंकटेशन को ट्रबलशूटर के रूप में देखा जा रहा था.

गौरतलब है कि विशाल सिक्का के सीइओ पद छोड़े जाने के बाद गंभीर संकट पैदा हो गया था. ऐसे मुश्किल वक्त से इन्फोसिस को उबारने में रवि वेंकटेशन ने इस्तीफा दे दिया था. बतौर को – चेयरमैन वेंकेटशन का कार्यकाल अगस्त 2017 में खत्म हो गया था. जब नंदन नीलेकणि चेयरमैन बने थे. नंदन नीलेकणि ने बताया कि बोर्ड उनके जुनून और रणनीति की कमी महसूस करेगी. 2004 -2011 के बीच वेंकटेशन माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version