नयी दिल्ली: रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल के खिलाफ दूरसंचार विभाग में शिकायत दर्ज करायीहै. इसमें आरोप लगाया गया है कि एयरटेल एप्पल वॉच शृंखलातीन पर इसिम सेवाओं की पेशकश कर रही है जो लाइसेंस नियमों का उल्लंघन है. जियो ने इस सेवा को तत्काल बंद करने की मांग की है. दूरसंचार विभाग को लिखे पत्र में जियो ने कहा, ‘‘ एप्पल वॉच शृंखला 3 सेवा की पेशकश एयरटेल द्वारा यूनिफाइड लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन कर की जा रही है. ‘‘ इस बारे में भारती एयरटेल को भेजे ई – मेल का तत्काल जवाब नहीं मिल पाया. रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों 11 मई से अपने बिक्री चैनलों के माध्यम से एप्पल वॉच शृंखला 3 की पेशकश कर रही हैं. किसी ग्राहक के एप्पल वॉच और आइफोन एक ही नंबर साझा करते हैं.
ग्राहकइ – सिम के जरिये आइफोन और एप्पल वॉच दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं और अन्य उपकरणों की कॉल की स्थिति अलग से कॉल कर सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं. ई-सिम को आइफोन के सिम के साथ वायरलेस के जरिए संयुक्त कर दिया जाता है. इ-सिम के परिचयस्थल के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले नोड (संपर्क बिंदु) में नेटवर्क और प्रयोगकर्ता की जानकारी शामिल होती है. इसमें आॅपरेटर की पहचान, सिम का विवरण, पिन, सिम की फाइलों को दूर बैठक कर नियंत्रित करने की व्यवस्था भी शामिल होती है. 11 मई को लिखे इस पत्र में जियो ने आरोप लगाया है कि एयरटेल ने इस मामले में इ-सिम के प्रावधान के लिए नोड भारत के अंदर स्थापित नहीं किए हैं.
कंपनी का कहना है कि एयरटेल के एप्पल वॉच शृंखला -3 सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जा रहे जरूरी सर्वर विदेश में लगाए हैं, जो लाइसेंस की शर्तों का खुला उल्लंघन है. यूनिफाइड लाइसेंस के अनुसार कोई भी दूरसंचार कंपनी अपने सर्वर देश के बाहर नहीं लगा सकती. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी का कहना है भारती एयरटेल को वैध तरीके से रोक या निगरानी का काम नहीं किया है. एयरटेल द्वारा सेवा शुरू करने से पहले इस तरह का महत्वपूर्ण कार्य नहीं करना राष्ट्रीय सुरक्षा हितों से समझौता है. जियो ने यह भी आरोप लगाया है कि एयरटेल ने नेटवर्क के एक महत्वपूर्ण हिस्से को देश से बाहर लगाने का कार्य जानबूझकर किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.