कर्नाटक में बीजेपी की बढ़त का असर शेयर बाजार पर, सेंसेक्स 424 अंक चढ़ा
मुंबई : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्पष्ट बढ़त हासिल करने का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है. सुबह सवा दस बजे के करीब सेंसेक्स 424 अंक की बढ़त के साथ 1.19 प्रतिशत मजबूत हो गयी. इस समय सेंसेक्स 35, 981 अंक पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 119 अंक […]
मुंबई : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्पष्ट बढ़त हासिल करने का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है. सुबह सवा दस बजे के करीब सेंसेक्स 424 अंक की बढ़त के साथ 1.19 प्रतिशत मजबूत हो गयी. इस समय सेंसेक्स 35, 981 अंक पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 119 अंक की बढ़त के साथ 1.10 प्रतिशत मजबूत हो गया. इस समय निफ्टी 10, 926 अंक पर पहुंच गया.
निफ्टी पर आज पाॅवर ग्रिड, यस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन व हिंडालको के शेयर टॉप गेनर बने, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, आइओसी, इन्फ्राटेल व भारतीय एयरटेल जैसे दिग्गज टॉप लूजर बने.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.