इलाहाबाद बैंक के सीर्इआे पद से हटायी गयीं उषा अनंतसुब्रमणियम, सारे अधिकार लिये गये वापस
मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला मामले में सीबीआर्इ की आेर से चार्जशीट दाखिल किये जाने के एक दिन बाद मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उषा अनंतसुब्रमणियन से उनके सभी अधिकार और शक्तियां वापस ले ली. पीएनबी धोखाधड़ी मामले के आरोप पत्र […]
मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला मामले में सीबीआर्इ की आेर से चार्जशीट दाखिल किये जाने के एक दिन बाद मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उषा अनंतसुब्रमणियन से उनके सभी अधिकार और शक्तियां वापस ले ली. पीएनबी धोखाधड़ी मामले के आरोप पत्र में उषा का नाम सामने आने के बाद वित्त मंत्रालय के निर्देश पर इलाहाबाद बैंक निदेशक मंडल ने यह कदम उठाया है. उषा अनंतसुब्रमणियन इलाहाबाद बैंक में जाने से पहले मई 2017 तक पंजाब नेशनल बैंक की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक थीं.
इसे भी पढ़ेंः CBI का चार्जशीट दाखिल करने के बाद ACtion में इलाहाबाद बैंक, मंगलवार को होगी बोर्ड की बैठक
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ही इलाहाबाद बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के निदेशक मंडलों को उषा अनंत सुब्रमणियन और पीएनबी के दो कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ कारवाई करने को कहा. पीएनबी के निदेशक मंडल ने सोमवार को ही अपने दो कार्यकारी निदेशकों की सभी शक्तियों को वापस लेने का फैसला कर लिया था. इलाहाबाद बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उषा अनंतसुब्रमणियन को तुरंत प्रभाव से बैंक की सभी कामकाजी जिम्मेदारियों से अलग करने का फैसला किया है.
निदेशक मंडल ने सरकार से बैंक में कामकाज सामान्य ढंग से आगे जारी रखने के लिए जल्द ही उपयुक्त व्यवस्था करने को भी कहा है. सीबीआर्इ ने सोमवार को ही पीएनबी धोखाधड़ी मामले में पहला आरोपपत्र दायर किया है. आरोप पत्र में हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उनके भाई निशाल मोदी और नीरव मोदी की कंपनी में कार्यकारी अधिकारी सुभाष परब की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है. इस बीच पीएनबी ने मंगलवार को कहा कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके सहयोगियों द्वारा की गयी कथित धोखाधड़ी में बैंक की कुल देनदारी 14,356.84 करोड़ रुपये बनती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.