कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बाजार को नहीं आया पसंद, सेंसेक्स-निफ्टी टूटे
मुंबई : कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनना बाजार को पसंद नहीं आ रहा है. कल भी इसके कारण बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट आयी थी और आज बुधवार को भी इसका असर बाजार पर दिख रहा है. आज सुबह सेंसेक्स 166 अंक की गिरावट के साथ और निफ्टी ने 50 अंक की गिरावट के […]
मुंबई : कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनना बाजार को पसंद नहीं आ रहा है. कल भी इसके कारण बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट आयी थी और आज बुधवार को भी इसका असर बाजार पर दिख रहा है. आज सुबह सेंसेक्स 166 अंक की गिरावट के साथ और निफ्टी ने 50 अंक की गिरावट के साथ शुरुआत की.
निफ्टी पर आज टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, लुपिन, एचडीएफसी बैंक चढ़ने वाले शेयर हैं. इनके शेयर में शुरुआत में ही आधा से एक प्रतिशत तक की मजबूती दिखी. वहीं, निफ्टी पर सिप्ला, हीरोमोटो कॉर्प, एसबीआइ, आइसीआइसीआइ बैंक व गेल सबसे टॉप लूजर शेयर हैं. इनके शेयर सवा तीन प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत तक शुरुआती कारोबार में ही टूट गये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.