ये हैं वे 23 म्यूचुअल फंड, जहां पांच साल में पैसे तीन गुणा से ज्यादा बढ़े, जानें
मुंबई :हरनिवेशक अपनी मेहनत की कमाईकीबचत कर उससे अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहता है. परंपरागत निवेश में अब अच्छा रिटर्न नहीं मिलता है तो लोगों का झुकावम्यूचुअलफंड और शेयरों में निवेश की ओर हुआ है. शेयरों में सीधा निवेशजोखिमभरा होता है, जिसमें आपको खुद बाजार व कंपनियों के बारे में अध्ययनकरना औरउसको लेकर चौकन्ना […]
मुंबई :हरनिवेशक अपनी मेहनत की कमाईकीबचत कर उससे अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहता है. परंपरागत निवेश में अब अच्छा रिटर्न नहीं मिलता है तो लोगों का झुकावम्यूचुअलफंड और शेयरों में निवेश की ओर हुआ है. शेयरों में सीधा निवेशजोखिमभरा होता है, जिसमें आपको खुद बाजार व कंपनियों के बारे में अध्ययनकरना औरउसको लेकर चौकन्ना रहनापड़ता है.
वहीं, म्यूचुअल फंड में निवेश उसकी अपेक्षा कम जोखिम भरा होता है, जिसका प्रबंध कुशल फंड प्रबंधक करते हैं और आप अधिक निश्चिंत रहते हैं. लेकिन, म्यूचुअल फंड चुनने में भी सतर्कता जरूरी होती है, जो आपको अधिक से अधिक रिटर्न दे सकें. यहां 23 ऐसे म्यूचुअल फंड का ब्यौरा है, जिसमें पांच साल में पैसे तीन गुणा या उससे अधिक बढ़े. यानी अगर आपने पांच साल पहले इनमें एक लाख रुपये लगाये होते तो उनका वैल्यू आज तीन लाख रुपये से अधिक होता. बिजनेस न्यूज वेबसाइट इकोनामिक टाइम्स डॉट कॉम ने मई 2013 से अप्रैल 2018 के बीच की अवधि में इन म्यूचुअल फंड योजनाओं का विश्लेषण किया है.
ब्यौरा इस प्रकार है :
टाटा इक्विटीपीइ फंड : पांच साल पहले के एक लाख की वैल्यू 3.07 लाख, यह एक लार्ज कैप स्कीम है.
इसके अलावा, मिडकैप फंड में कैनरा रोबेको इमरजिंग इक्विटी फंड है, जिसमें पैसे 3.89 गुणा बढ़े. मिरे एसेट इमरिंग ब्लूचिप में पैसे 3.85 गुणा बढ़े. एल एंड टी मिडकैप में पैसे 3.77 गुणा, एडलवाइस मिडकैप फंड में 3.59 गुणा, यूटीआइ मिडकैप फंड में 3.56 गुणा, आदित्य बिरला एसएल स्मॉल एंड मिडकैप में 3.52 गुणा, प्रिंसिपल इमरजिंग ब्लूचीप फंड में 3.46 गुणा, एचडीएफसी मिडकैप अपरच्युनिटी फंड 3.41 गुणा, सुंदरम मिडकैप फंड 3.39 गुणा, कोटक इमरजिंग इक्विटी 3.39 गुणा, आइसीआइसीआइ प्रु मिडकैप फंड 3.34 गुणा, एसबीआइ मैगनम मिडकैप फंड 3.30 गुणा, डीएसपीबीआर मिडकैप फंड 3. 27 गुणा, फ्रैंकलीन इंडिया प्राइमा फंड 3.22 गुणा, टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड 3.18 गुणा, इनवेस्को इंडिया मिडकैप फंड 3.06 गुणाऔर कोटक मिडकैप फंड 3.05 गुणा रिटर्न पांच साल में देने में कामयाब रहे.
इसी तरह कुछ मल्टीकैप ने भी पांच साल में शानदार रिटर्न दिया है. आदित्य बिरला एसएल प्योर वैल्यू फंड 3.74 गुणा, आदित्य बिरला एसएल इंडिया अपरच्युनिटी फंड 3.40 गुणा, एलएंडटी इंडियावैल्यू फंड 3.24 गुणा, रिलायंस फोकस्ड इक्विटी फंड3.11गुणाएवंइनवेस्को इंडिया मल्टीकैप फंड 3.09 गुणा रिटर्न देने में कामयाब रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.