Air India के Fleet से दिसंबर तक हट जायेंगे क्लासिक ए 320 के तीन Flight
मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया अपने बेड़े में बचे बाकी तीन क्लासिक ए 320 विमानों को इस साल के आखिर तक हटा देगी. कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि ये विमान लगभग तीन दशक पुराने हैं. कंपनी ने अप्रैल 2014 में घोषणा की थी कि वह अपने बेड़े से सभी 14 क्लासिक ए […]
मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया अपने बेड़े में बचे बाकी तीन क्लासिक ए 320 विमानों को इस साल के आखिर तक हटा देगी. कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि ये विमान लगभग तीन दशक पुराने हैं. कंपनी ने अप्रैल 2014 में घोषणा की थी कि वह अपने बेड़े से सभी 14 क्लासिक ए 320 विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटायेगी.
इसे भी पढ़ें: घाटे में चल रही एयर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू, 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
कंपनी ने अपने परिचालन में कम ईंधन खपत वाले एयरबस ए 320 विमानों को लेने का फैसला किया है. अधिकारी ने कहा है कि कंपनी अपने परिचालन से 11 क्लासिक ए 320 विमानों को पहले ही हटा चुकी है. बाकी बचे ऐसे तीन विमान भी इस साल दिसंबर तक हटा दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि, ये विमान अब भी उड़ान भर रहे हैं, लेकिन इनका परिचालन सीमित है.
अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर समय इन विमानों को ‘स्टेंडबॉय’ रूप में रखा जाता है. इन्हें दिन में एक या दो ही उड़ानों में काम में लिया जाता है. पहले कंपनी की इन विमानों को इस साल मार्च तक हटाने की योजना थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.