11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार पर कर्नाटक का असर जारी, शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी गिरे

मुंबई: भाजपा नेता बीएस येद्दियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद वापस लाल निशान पर आ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 122.13 अंक […]

मुंबई: भाजपा नेता बीएस येद्दियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद वापस लाल निशान पर आ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 122.13 अंक चढ़कर 35,510.01 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, जल्द ही सेंसेक्स 77.23 अंक यानी 0.22 प्रतिशत गिरकर 35,310.65 अंक पर आ गया. पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 168.83 अंक गिरा.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में बढ़त के बाद गिर गया. निफ्टी 21.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 10,719.75 अंक पर आ गया. अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 229.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशकों ने 699.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 0.44 प्रतिशत और हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.01 प्रतिशत चढ़ा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.35 प्रतिशत गिरा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति तक 0.25 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.


शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत

मुंबई : अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले में डॉलर में मजबूती के बीच बैंकों एवं निर्यातकों की अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने से आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे चढ़कर 67.70 रुपये प्रति डॉलर हो गया. विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के सरकार बनाने और घरेलू शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुलने से भी रुपये को समर्थन मिला. कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 67.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें