आरबीआइ कर सकता है रेपो दर में 25 अंक की कटौती
मुंबई : देश की जीडीपी वृद्धि दर घटकर दशक के निचले स्तर पर आने के साथ रिजर्व बैंक 17 जून को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. केयर रेटिंग ने एक नोट में कहा, ‘‘थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के घटकर 5 प्रतिशत से नीचे आने […]
मुंबई : देश की जीडीपी वृद्धि दर घटकर दशक के निचले स्तर पर आने के साथ रिजर्व बैंक 17 जून को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है.
केयर रेटिंग ने एक नोट में कहा, ‘‘थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के घटकर 5 प्रतिशत से नीचे आने के साथ रिजर्व बैंक वृद्धि दर और मुद्रास्फीति के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करेगा.’’ रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘यह अधिक संभावना है कि रिजर्व बैंक जून समीक्षा में ब्याज दरों में और 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगा.’’नोट में कहा गया है कि हालांकि, सकल मुद्रास्फीति और चालू खाते का घाटा रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे से बाहर जाने पर केंद्रीय बैंक यथास्थिति बनाये रखने का विकल्प अपना सकता है.
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने मई में अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी और कहा था कि अल्पकाल में दरों में और कटौती की गुंजाइश सीमित है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.