जियो VS अन्य टेलिकॉम कंपनियां, जानें किसका पोस्टपेड प्लान सबसे बेहतर
नयी दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के प्रवेश के बाद ग्राहकों की बल्ले-बल्ले है. जियो के कारण अनलिमिटेड पैक्स जैसे ऑफर अब आम हो गये हैं. कंपनी ने फीचर फोन बाजार में भी कदम रखा. अब कंपनी पोस्टपेड सेक्टर में किस्मत आजमा रही है. ”जी हां” कंपनी ने नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया […]
नयी दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के प्रवेश के बाद ग्राहकों की बल्ले-बल्ले है. जियो के कारण अनलिमिटेड पैक्स जैसे ऑफर अब आम हो गये हैं. कंपनी ने फीचर फोन बाजार में भी कदम रखा. अब कंपनी पोस्टपेड सेक्टर में किस्मत आजमा रही है. ”जी हां” कंपनी ने नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें वह यूजर्स को कई बेनिफिट्स दे रही है. जियो का यह पोस्टपेड प्लान 15 मई से लाइव हो गया है.
इस पोस्टपेड प्लान के लाइव होने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक नयी जंग देखने को मिलेगी जिसमें हर कंपनी यूजर्स को बेस्ट पोस्टपेड प्लान देने का प्रयास करेगी. आने वाले वक्त में प्रीपेड की ही तरह पोस्टपेड प्लान्स भी सस्ते हो सकते हैं. आपको बता दें कि एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन एक लम्बे समय से पोस्टपेड सेगमेंट में शीर्ष पर हैं. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य कंपनियां जियो के 199 रुपये के प्लान की टक्कर में क्या लेकर आते हैं.
वोडाफोन रेड 399 रुपये पोस्टपेड प्लान के बारे में जानें
वोडाफोन रेड 399 प्लान में अनलिमिटेड नेशनल, लोकल और एसटीडी कालिंग के साथ 20GB डाटा और डाटा रोल ओवर सुविधा ग्राहकों को मिलती है. इसमें वोडाफोन प्ले सर्विसेज भी मिलती हैं जिसमें इंटरनेशनल रोमिंग को 149 रुपये प्रति महीने पर एक्टिवेट कराने की सुविधा होती है.
एयरटेल 399 रुपये इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान के बारे में जानें
एयरटेल के 399 रुपये प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा उपलब्ध कराती है. जबकि इस प्लान के तहत ग्राहक को रोमिंग में भुगतान करने होंगे. इसके अलावा, इसमें 10 जीबी 4G/3G/2G डाटा ग्राहकों को दिया जाता है जो कि हर महीने रोलओवर किया जाएगा.
आइडिया निरवाना 389 रुपये प्लान के बारे में जानें
आइडिया के इस प्लान में ग्राहक को फ्री कॉल्स मिलती हैं लेकिन रोमिंग के चार्ज उन्हें चुकाने होते हैं. इसमें 20GB डाटा ग्राहकों को दी जाती है लेकिन ग्राहक को सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 2000 रुपये देने होते हैं. इंटरनेशनल रोमिंग को 149 रुपये प्रति महीने पर और अतिरिक्त 2000 रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर एक्टिवेट कराने की सुविधा कंपनी देती है.
जियो पोस्टपेड 199 रुपये प्लान के बारे में जानें
जियो के इस प्लान में कंपनी 50 पैसे प्रति मिनट के शुरूआती शुल्क पर यूएस और कनाडा कालिंग की ISD सेवा ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है. कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग सेवा की घोषणा भी की है जिसके तहत 2 रुपये प्रति मिनट पर आउटगोइंग कॉल्स ग्राहक कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि Zero Touch पोस्टपेड प्लान 199 रुपये प्रति महीना के शुल्क पर अनलिमिटेड बेनिफिट्स ग्राहकों को देगा जिसमें इंटरनेशनल कालिंग 50 पैसे प्रति मिनट से शुरू होगी और वॉयस, डाटा और एसएमएस के लिए रोमिंग 2 रुपये होगी. इस प्लान का सब्सक्रिप्शन 15 मई से मिलना शुरू हो चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.