Facebook का बंटाधार कर दिवालिया हुई Cambridge Analytica

न्यूयाॅर्क : ब्रिटेन की बाजार विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने न्यूयाॅर्क के दक्षिणी जिले में दिवालिया के लिए आवेदन किया है. कंपनी के वकील ने बुधवार को इस संदर्भ में आवेदन दिया. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने मई में घोषणा की थी कि वह अपना कामकाज बंद करेगी और ब्रिटेन तथा अमेरिका में दिवालिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 9:02 PM

न्यूयाॅर्क : ब्रिटेन की बाजार विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने न्यूयाॅर्क के दक्षिणी जिले में दिवालिया के लिए आवेदन किया है.

कंपनी के वकील ने बुधवार को इस संदर्भ में आवेदन दिया. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने मई में घोषणा की थी कि वह अपना कामकाज बंद करेगी और ब्रिटेन तथा अमेरिका में दिवालिया के लिए आवेदन देगी.

एनालिटिका पर आरोप लगा था कि उसने दुनिया भर में 8.7 करोड़ लोगों के निजी डेटा को चुराकर चुनावों को प्रभावित करने के लिए कैंपेन चलाया. कंपनी फेसबुक आंकड़े के दुरुपयोग के आरोप से उबर नहीं पायी और चौतरफा आलोचना के बीच यह निर्णय किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version