सीबीआई ने रोटोमैक और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ दायर किया चार्जशीट

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रवर्तकों के खिलाफ बैंक के साथ कर्ज में धोखाधड़ी आदि के मामले में लखनऊ की विशेष सुनवाई अदालत में आरोप पत्र दायर किया है. यह आरोप पत्र बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 456.63 करोड़ रुपये के कथित ऋण घोटाले के संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 9:15 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रवर्तकों के खिलाफ बैंक के साथ कर्ज में धोखाधड़ी आदि के मामले में लखनऊ की विशेष सुनवाई अदालत में आरोप पत्र दायर किया है. यह आरोप पत्र बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 456.63 करोड़ रुपये के कथित ऋण घोटाले के संबंध में दायर किया गया है. यह मामला कंपनी सात बैंकों के एक समूह के साथ किये गये कुल 3,690 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले का ही हिस्सा है. करीब तीन महीने की जांच के बाद लखनऊ की विशेष अदालत में यह आरोप पत्र दायर किया है.

इसे भी पढ़ें : रोटोमैक घोटाला : विक्रम कोठारी के ठिकानों पर 20 घंटों से चल रही छापेमारी अब भी जारी

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से दिये गये 456.63 करोड़ के ऋण से जुड़े लेन-देन में ही दायर किया गया है. बकाया ऋण की राशि के बारे में जांच जारी है और इस मामले में अन्य आरोप पत्र भी दायर किये जा सकते हैं.

कानपुर की रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ सीबीआई ने आरोप पत्र में कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विक्रम कोठारी, उसके बेटे और निदेशक राहुल कोठारी और बैंक ऑफ बड़ौदा के तब के सहायक महाप्रबंधक एसके उपाध्याय, वरिष्ठ प्रबंधक ओम प्रकाश कपूर और बैंक प्रबंधक शशि विश्वास को भी आरोपी बनाया है.

विक्रम और राहुल अभी न्यायिक हिरासत में हैं. एजेंसी ने उन्हें और अन्य को आपराधिक षड्यंत्र रचने, अन्य के साथ धोखाधड़ी करने और भ्रष्टाचार रोधी कानून की अन्य धाराओं के तहत आरोपी बनाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version