नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विमानन क्षेत्र के सलाहकार दीपक तलवार और उनसे जुड़े एनजीओ से संबंधित कथित धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली और हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने कहा कि तलवार और एनजीओ के खिलाफ यह कार्रवाई विदेशी मार्ग से मिले 90 करोड़ रुपये के फंड के दुरुपयोग के मामले में की गयी है. उन्होंने बताया कि सीबीआई की पिछले साल दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धन शोधन निरोधक कानून के तहत आपराधिक मामला दायर किया था. इस मामले में तलवार और अन्य के नौ परिसरों पर छापेमारी की गयी.
इसे भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामला : अदालत में अब अपना पक्ष भी रख सकेंगी मीसा भारती, ED को दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश
अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीमें दिल्ली और हरियाणा में इन स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं. वे दस्तावेज और प्रमाण जुटा रही हैं. बताया जा रहा है कि तलवार काफी समय से देश से बाहर हैं. उनके बारे में खबर है कि वह दुबई में हैं. प्रवर्तन निदेशालय का यह मामला विदेशी चंदा नियमन कानून के तहत विदेशी चंदे के दुरुपयोग से संबंधित है. यह चंदा उन्हें कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत देश में शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए प्राप्त हुआ था. एजेंसी इस मामले में लांड्रिंग की जांच कर रहा है.
पिछले साल आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने इस मामले में नवंबर में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई ने उस समय कहा था कि यह राशि कथित रूप से विदेश में स्थित एक कंपनी से मिली थी. 90.72 करोड़ रुपये की यह राशि एफसीआरए , 2010 के तहत पंजीकृत दिल्ली की कंपनी – एनजीओ को प्राप्त हुई थी. बाताया गया कि यह धन शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेवा के लिए आया था.
सीबीआई ने छह इकाइयों दिल्ली के एनजीओ एडवांटेज इंडिया, एकार्डिस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, तलवार, एकॉर्डिस हेल्थ के सुनील खंडेलवाल, एकॉर्डिस हेल्थ के प्रबंध निदेशक रमन कपूर, एक अन्य सलाहकार टी कपूर तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.