रिपोर्ट : एक दशक बाद भारत में हो जायेंगे 350 से अधिक अरबपति
नयी दिल्ली : अरबपतियों के मामले में भारत का दुनिया में तीसरा स्थान है और आगामी 10 सालों में इसमें जबरदस्त तेजी आयेगी. आगामी 10 साल यानी 2027 तक भारतीय अमीरों की सूची में 238 अरबपति और जुड़े जायेंगे. एक रिपोर्ट ‘अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रीव्यू ‘ में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसमें […]
नयी दिल्ली : अरबपतियों के मामले में भारत का दुनिया में तीसरा स्थान है और आगामी 10 सालों में इसमें जबरदस्त तेजी आयेगी. आगामी 10 साल यानी 2027 तक भारतीय अमीरों की सूची में 238 अरबपति और जुड़े जायेंगे. एक रिपोर्ट ‘अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रीव्यू ‘ में यह निष्कर्ष निकाला गया है.
इसमें कहा गया है कि फिलहाल, भारत में 119 अरबपति (बिलेनियर) हैं, जिनके 2027 तक बढ़कर 357 होने की उम्मीद है. इस लिहाज से भारत में 238 अरबपतियों बढ़ जायेंगे, जबकि इसी अवधि में चीन में 448 अरबपति बढ़ेंगे. 2027 तक अमेरिका में अरबपतियों की संख्या 884 होने की उम्मीद है. इसके बाद दूसरे और तीसरे पायदान पर चीन (697) और भारत (357) होंगे.
अरबपतियों से मतलब ऐसे लोगों से है, जिनकी कुल संपत्ति एक अरब डॉलर या उससे अधिक है. जिन देशों में अरबपतियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज होने की उम्मीद है, उनमें रूसी संघ (142), ब्रिटेन (113), जर्मनी (90) और हांग कांग (78) शामिल हैं. फिलहाल, दुनिया भर में 2,252 अरबपति हैं और इनके 2027 तक बढ़कर 3,444 होने की उम्मीद है.
कुल संपत्ति के आधार पर भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश है और उसकी संपत्ति 8,230 अरब डॉलर है. 62,584 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिका पहले, चीन (24,803 अरब डॉलर) दूसरे और जापान (19,522 अरब डॉलर) तीसरे स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, उद्यमियों की अधिक संख्या, बेहतर शिक्षा प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी को लेकर मजबूत रुख, रीयल एस्टेट, स्वास्थ्य सेवा और मीडिया समेत अन्य क्षेत्र भारत में संपत्ति निर्माण में मदद करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.