कृषि और खाद्य प्रसंस्‍करण में भारत को मिलेगा नीदरलैंड का साथ, PM मोदी और मार्क ने समझौतों पर किये हस्‍ताक्षर

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने दोनों देशों के बीच हुए समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, और नीदरलैंड को दोनों क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है. उन्‍होंने कहा कि मुझे यह साझा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 4:56 PM

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने दोनों देशों के बीच हुए समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, और नीदरलैंड को दोनों क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है. उन्‍होंने कहा कि मुझे यह साझा करने में प्रसन्नता हो रही है कि पुणे के बारामती में सब्जियों के लिए उत्कृष्टता के इंडो-डच केंद्र शुरू हो गये हैं.

वहीं नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि नीदरलैंड में सक्रिय कई भारतीय कंपनियां एक सफल और सहनशील समाज बनाने में हमारी मदद कर रही हैं. मोदी ने कहा कि मैंने नीदरलैंड से इंटरनेशनल सोलर अलायंस में शामिल होने का अनुरोध किया था और मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि नीदरलैंड इसका सदस्य बन चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने दिल्ली में CEOs की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से 2 जून तक इंडोनेशिया और सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version