Voltas, Godrej, LG के AC पर यहां मिल रही 47% की छूट, जानें Offer Details
चिलचिलाती गर्मी से राहत देने और बिजली बचाने के लिए बाजार में एक शानदार ऑफर आया है. इस ऑफर के तहत आप अपना पुराना और बिजली की ज्यादा खपत करनेवाला एयर कंडीशनर (एसी) बदलकर ब्रांड न्यू एसी ले सकते हैं. नया एसी लेना आपके जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा क्योंकि इस एसी एक्सचेंज ऑफर […]
चिलचिलाती गर्मी से राहत देने और बिजली बचाने के लिए बाजार में एक शानदार ऑफर आया है. इस ऑफर के तहत आप अपना पुराना और बिजली की ज्यादा खपत करनेवाला एयर कंडीशनर (एसी) बदलकर ब्रांड न्यू एसी ले सकते हैं.
नया एसी लेना आपके जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा क्योंकि इस एसी एक्सचेंज ऑफर पर आपको नये एसी पर 47% की छूट मिलेगी.
यही नहीं, बिजली की कम खपत पर गर्मी में ठंडक का एहसास दिलानेवाला यह एसी घर लाकर आप सालाना बिजली के बिल में 7500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
अंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बीएसईएस ने दिल्ली वालों के लिए यह खास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत उपभोक्ता पुराने एसी एक्सचेंज कर नयी एसी ले सकते हैं.
इसके लिए उन्हें बाजार मूल्य से 47 प्रतिशत कम रकम चुकानी होगी. इस योजना की शुरुआत पश्चिमी दिल्ली से होगी. पूर्व और मध्य दिल्ली क्षेत्रों में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी बीईपीएल भी इसी तरह की योजना शुरू करने की तैयारी में है.
अगर कोई 5 स्टार रेटिंग वाला एसी मार्केट में 30 हजार रुपये में मिल रहा है तो इस आकर्षक योजना के तहत आप इसे 15,900 रुपये में खरीद सकेंगे. इस योजना के पहले चरण में 10 हजार एसी वितरित किये जाएंगे.
बीएसईएस इस एक्सचेंज ऑफर में ग्राहकों को वोल्टास, गोदरेज और एलजी कंपनी की एसी देगा. खबर के मुताबिक, गर्मी में एसी के चलते दिल्ली में बिजली की न्यूनतम और अधिकतम मांग में बहुत गैप आ जाता है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल हो जाता है.
इस योजना के तहत पुरानाएसी बदलकर नया एसी लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको हेल्प लाइन नंबर 011-3999970 या टोल फ्री नंबर 19123 पर कॉल करना होगा.
आप रजिस्ट्रेशन के समय विंडो और स्प्लिट एसी का विकल्प चुन सकते हैं. ग्राहकों को 15 दिनकेअंदर में एसी की डिलीवरी कर दी जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.