टाटा समूह की टीसीएस ने फिर रचा इतिहास, सात लाख करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप
मुंबई : टाटा समूह की आइटी कंपनी टीसीएस ने एक महीने के अंतराल पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. देश की सबसे बड़ी आइटी कंपनी टीसीएसकीबाजार पूंजी सात लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गयी. बीएसइ के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को इस कंपनी कामार्केट कैप 7,00332.54 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी […]
मुंबई : टाटा समूह की आइटी कंपनी टीसीएस ने एक महीने के अंतराल पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. देश की सबसे बड़ी आइटी कंपनी टीसीएसकीबाजार पूंजी सात लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गयी. बीएसइ के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को इस कंपनी कामार्केट कैप 7,00332.54 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के शेयर में आज लगभग डेढ़ प्रतिशत का इजाफा हुआ, जिससे इसका मूल्य 3658. 45 रुपये पहुंच गया. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आयी और बढ़त पौने फीसदी तक सीमित रही और इस दौरान शेयर का मूल्य 3628.25 रुपये था.
इससे पहले पिछले महीने 23 अप्रैल को कंपनी 100 करोड़ डॉलर मूल्य वाली कंपनियों के समूह में शामिल हो गयी थी. टीसीएस का यह शानदार प्रदर्शन जनवरी-मार्च क्वार्टर के अच्छे परिणामों के कारण है. हालांकि आज बाजार में आइटी शेयरों में अच्छी खरीदारी भी देखी गयी.
टीसीएस के बाद मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की दूसरी मूल्यवान कंपनी है. शुक्रवार सुबह इस कंपनी की वेल्यू 582673.45 करोड़ रुपये पहुंच गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.