सेन जोस (अमेरिका) : अमेरिका की एक संघीय अदालत ने पेटेंट से जुड़े एक मामले में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग से कहा है कि वह एेपल को 53.3 करोड़ डाॅलर का भुगतान करे.
लगभग सात साल पुराने इस मामले में सैमसंग पर यह जुर्माना आईफोन के डिजाइन की कॉपी करने के आरोप में लगाया गया है. उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद यह मामला जिला अदालत को वापस भेजा गया था.
अदालत ने पहले 40 करोड़ डाॅलर का नुकसान भरपाई आदेश दिया था. दरअसल एेपल जहां एक अरब डाॅलर की भरपाई चाह रही थी वहीं सैमसंग इस राशि को 2.8 करोड़ डाॅलर पर रखे जाने के पक्ष में थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.