19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी निर्णय क्षमता, एकाग्रता के लिए जाने जाते हैं: जॉन चेंबर्स

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) : भारत के नव-नियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी निर्णाय क्षमता और एकाग्रता के लिए प्रसिद्ध हैं. उनका यह गुण देश के लिए बहुत अच्छा होगा. यह बात प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिस्को के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने कही है. गुजरात के तीन बार के मुख्यमंत्री मोदी ने आम चुनाव 2014 में […]

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) : भारत के नव-नियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी निर्णाय क्षमता और एकाग्रता के लिए प्रसिद्ध हैं. उनका यह गुण देश के लिए बहुत अच्छा होगा. यह बात प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिस्को के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने कही है.

गुजरात के तीन बार के मुख्यमंत्री मोदी ने आम चुनाव 2014 में भाजपा को शानदार जीत दिलायी है और पार्टी अपने बूते बहुमत में आ गयी है.1984 के बाद भारतमें यह पहला अवसर है जबकि लोक सभा में एक पार्टी को स्पष्ट बहुतमत प्राप्त है.

चेंबर्स ने यहां संवाददाताओं से कहा नयी सरकार बिना गठजोड के बन रही है और नरेंद्र मोदी निर्णायक क्षमता और एकाग्रता के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि यह देश के लिए अच्छा है और मुझे बहुत भरोसा है कि इसका मतलब होगा देश की आर्थिक वृद्धि तेज होगी. नीतिगत जडता और आने वाले दिनों में संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि भारत के पास आर्थिक वृद्धि और युवाओं के लिए आवश्यक दिशा में फिर से आगे बढ़ने का मौका है.

चेंबर ने कहा मुझे भारत और उसके कानून में भरोसा है. भारत में 6,00,000 इंजीनियर हैं और ये अंग्रेजी बोलते हैं … इसके पास बड़ा संसाधन है जिस पर ध्यान केंद्रित कर सकता है. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि भारत देश मजबूत है.. मुझे उम्मीद है कि भारत में हमारा कारोबार सिर्फ डेढ-एक प्रतिशत तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इससे बहुत अधिक ऊंचा जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें