नयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग से सोने का भाव आज 405 रुपये लुढ़ककर 31,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की कीमत भी 370 रुपये की गिरावट के साथ 41,000 रुपये के नीचे 40,830 रुपये प्रति किलो रह गयी. कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई . इसके अलावा अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर बढ़ने से आयात सस्ता हुआ है. घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों की मांग कम होने से भी कीमतों पर प्रभाव पड़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.