कच्चे तेल में नरमी, रुपये की मजबूती से सेंसेक्स 35 हजार के पार

मुंबई : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने और डाॅलर के मुकाबले रुपये में लगातार सुधार का रुख रहने से देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर 241 अंक उछलकर 35,000 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 6:19 PM

मुंबई : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने और डाॅलर के मुकाबले रुपये में लगातार सुधार का रुख रहने से देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर 241 अंक उछलकर 35,000 अंक के पार पहुंच गया. व्यापक आधारवाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी 84 अंक बढ़कर 10,700 अंक के स्तर को पार कर गया.

बाजार कारोबारियों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली के बीच खुदरा निवेशकों ने भी लिवाली का जोर रखा. वैश्विक बाजार से मिले एक सकारात्मक संकेतक के बीच ब्रेंट क्रुड 1.88 प्रतिशत घटकर 75 डाॅलर प्रति बैरल पर आ गया. इसका कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर रहा. डाॅलर के मुकाबले रुपये की मजबूत होती स्थिति से भी निवेशकों को बल मिला. अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान बीच में 49 पैसे चढ़कर 67.29 रुपये प्रति डाॅलर पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच दोनों देशों के नेताओं की शिखर बैठक के लिए तैयारियों को देखते हुए भू-राजनीतिक तनाव कम होने से कारोबारियों में उत्साह रहा.

देश के शेयर बाजारों में तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वास्थ्य देखभाल और पूंजीगत सामानों के शेयरों में निवेशकों की खरीदारी रही. लिवाली का जोर रहने से संवेदी सूचकांक 35,000 के स्तर को पार करता हुआ 35,240.96 अंक की ऊंचाई तक गया. कारोबार की समाप्ति पर अंत में 240.61 अंक यानी 0.69 प्रतिशत चढ़कर 35,165.48 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 35,006.50 अंक के निचले स्तर तक भी आया. सेंसेक्स में पिछले दो दिन के दौरान 579.96 अंक की तेजी आ चुकी है. एनएसई का निफ्टी 83.50 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 10,688.65 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 10,709.80 अंक और नीचे में 10,640.55 अंक तक गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version