पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल-डीजल वायदा को दी सैद्धांतिक मंजूरी, दामों के उतार-चढ़ाव पर लगेगा अंकुश

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल में वायदा कारोबार शुरू करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इसके लिये बाजार नियामक सेबी की अंतिम मंजूरी भी जल्द ही मिलने वाली है. कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज आईसीईएक्स ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब विश्व बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 7:55 PM

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल में वायदा कारोबार शुरू करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इसके लिये बाजार नियामक सेबी की अंतिम मंजूरी भी जल्द ही मिलने वाली है. कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज आईसीईएक्स ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार मजबूत हुए हैं और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं.

आईसीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीत प्रसाद ने कहा, ‘पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल में वायदा अनुबंध शुरू करने के लिये सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और हमें उम्मीद है कि इस बारे में सेबी अंतिम मंजूरी जल्द दे देगा.’

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने यह फैसला तेल विपणन कंपनियों और दूसरे विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श के बाद लिया है. ईंधन में वायदा कारोबार शुरू होने से तेल के दाम में होने वाले उतार चढ़ाव के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी. इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स) ने पेट्रोल, डीजल में वायदा अनुबंध शुरू करने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद पूंजी बाजार नियायमक ने पेट्रोलियम मंत्रालय से उसके विचार जानने चाहे थे.

प्रसाद ने कहा कि आईसीईएक्स को इस बारे में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण देने को कहा गया. उन्होंने कहा, ‘नियामक से मंजूरी मिलने के बाद हम जल्द ही इस उत्पाद को शुरू करेंगे. हमारे पास पेट्रोल, डीजल में वायदा कारोबार शुरू करने के लिये सभी जरूरी ढांचागत सुविधायें मौजूद हैं.’

कर्नाटक विधानसभा के लिये मतदान होने से पहले 19 दिन तक चुपचाप रहने के बाद तेल कंपनियों ने 14 मई के बाद से अब तक पेट्रोल के दाम 3.64 रुपये और डीजल के दाम में 3.24 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version