17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआर्इ ने एयर एशिया के सीर्इआे के खिलाफ दायर किया केस, जानिये क्या है मामला

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआर्इ) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान का लाइसेंस हासिल करने में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीस और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया कि एयर एशिया के मामले में सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआर्इ) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान का लाइसेंस हासिल करने में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीस और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया कि एयर एशिया के मामले में सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में छह स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ेंः Air Asia 99 रुपये में करा रही है हवाई सफर, यह है Offer…!

अधिकारी ने बताया कि कंपनी के सीर्इआे टोनी फर्नांडीस पर विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआर्इपीबी) के नियमों का उल्लंघन करते हुए विमानन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए 5/20 नियम के आधार पर मिलने वाली छूट का बेजा इस्तेमाल किये जाने के मामले में केस दर्ज किया गया है.

विमानन क्षेत्र में 5/20 नियम के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए मिलने वाली छूट का मतलब यह है कि यदि कोर्इ विमानन कंपनी अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए आवेदन करती है, तो उसके पास घरेलू स्तर पर पांच साल तक के उड़ान का अनुभव आैर उसके बेड़े में कम से कम 20 विमान का होना जरूरी है.

इस नियम के उल्लंघन मामले में अंथाॅनी फ्रांसिस, एयर एशिया, मलेशिया के सीर्इआे टोनी फर्नांडीस, एयर एशिया कंपनी, ट्रेवल फूड आॅनर सुनील कपूर, एयर एशिया के निदेशक आर वेंकटरमन, विमानन सलाहकार दीपक तलवार, सिंगापुर आधार कंपनी एसएनआर ट्रेडिंग के निदेशक राजेंद्र दुबे आैर अन्य सरकारी अधिकारियों के नाम पर एफआर्इआर दर्ज कराया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें