महंगा हुआ इंडिगो का हवाई सफर 400 रुपये लगेगा सरचार्ज

नयी दिल्ली : अब हवाई सफर और महंगा हो गया है. समय- समय पर एयरलाइंस कंपनियां ऑफर निकाल कर सस्ते हवाई सफर का आनंद देती रही है. अब इंडिगो एयरलाइंस का सफर और महंगा हो रहा है घरेलू रूटों पर प्रति पैसेंजर 400 रुपये तक का सरचार्ज लगा दिया है. हाल में ही बढ़ें ईधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 10:55 AM

नयी दिल्ली : अब हवाई सफर और महंगा हो गया है. समय- समय पर एयरलाइंस कंपनियां ऑफर निकाल कर सस्ते हवाई सफर का आनंद देती रही है. अब इंडिगो एयरलाइंस का सफर और महंगा हो रहा है घरेलू रूटों पर प्रति पैसेंजर 400 रुपये तक का सरचार्ज लगा दिया है. हाल में ही बढ़ें ईधन का असर पैंसेजरों पर डालने की तैयारी है . एयरलाइंस ने मंगलवार को जारी बयान में एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी फ्यूल सरचार्ज दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है.

एयरलाइंस ने इसे मामूली बढोत्तरी बताया है. एयरलांइस का कहना है कि यात्रियों पर ज्यादा बोढ नहीं पड़ेगा और ना ही यात्रियों पर गिरावट आयेगी. एयरलाइंस में 40 फीसद हिस्सेदारी विमान के ईधन की होती है. रूपये में आयी गिरावट पर भी एयरलाइंस पर दवाब बढ़ा है. एयरलाइंस ने स्पष्ट किया है कि अघर तेल की कीमत में गिरावट आयेगी तो सरचार्ज हटा लिया जायेगा.
इंडिगो के अधिकारी संजय कुमार ने बढ़ी हुई कीमतों पर कहा, पिछले साल के मई की तुलना में इस महीने एटीएफ की कीमत में 25 फीसदी इजाफा हो चुका है. हम कीमत नहीं बढ़ाना चाहते थे लेकिन मजबूरन सरचार्ज लगाना पड़ा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा. इंडिगो में हर दिन डेढ़ लाख यात्री सफर करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version