NCLAT से Rcom को बड़ी राहत : रिलायंस जियो के हाथों परिसंपत्तियां बेचने की मिल गयी हरी झंडी

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) आैर इसकी अनुषंगी रिलायंस इन्फ्राटेल तथा रिलायंस टेलीकाम के खिलाफ ऋणशोधन प्रक्रिया पर बुधवार को सशर्त रोक लगा दी. इसके साथ ही, इन कंपनियों को अपनी आस्तियों को रिलायंस जियो को बेचने की अनुमति दी गयी है. न्यायाधिकरण ने आरकॉम आैर इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 8:15 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) आैर इसकी अनुषंगी रिलायंस इन्फ्राटेल तथा रिलायंस टेलीकाम के खिलाफ ऋणशोधन प्रक्रिया पर बुधवार को सशर्त रोक लगा दी. इसके साथ ही, इन कंपनियों को अपनी आस्तियों को रिलायंस जियो को बेचने की अनुमति दी गयी है. न्यायाधिकरण ने आरकॉम आैर इसकी अनुषंगियों से एरिक्सन इंडिया को 550 करोड़ रुपये का भुगतान 120 दिन में करने को कहा है. ऐसा नहीं होने पर कंपनी के खिलाफ ऋणशोधन प्रक्रिया का निर्देश दिया जायेगा. यह 120 दिन की अवधि एक जून से शुरू होगी.

इसे भी पढ़ेंः एरिक्सन को अग्रिम भुगतान के रूप में 500 करोड़ रुपये देगी अनिल अंबानी की RCom

एनसीएलएटी के इस कदम को कर्ज के बोझ से दबी अनिल अंबानी की अगुवाई वाली आरकॉम के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. कंपनी अपनी आस्तियां रिलायंस जियो को बेचकर 25,000 करोड़ रुपये हासिल करने की उम्मीद कर रही है. एनसीएलएटी के चेयरमैन की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने आरकॉम के चेयरमैन/प्रबंध निदेशक को इस राशि के भुगतान के बारे में हलफनामा देने को कहा है. एरिक्सन इंडिया को भी यह पेशकश स्वीकार करने का एक हलफनामा देना होगा.

गौरतलब है कि आरकॉम ने अपने परिचालन कर्जदाता एरिक्सन का बकाया चुकाने के लिए 500 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की पेशकश मंगलवार को की थी. एरिक्सन ने इस कंपनी के खिलाफ दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता आदेश हासिल किया है. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में सुनवाई के दौरान आरकॉम की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अग्रिम भुगतान का सुझाव रखा. इस पर एनसीएलएटी के चेयरमैन न्यायाधीश एसजे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली पीठ ने कंपनियों से आपसी सहमति से मामले को सुलझाने को कहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version