मुंबई : आईसीआईसी बैंक की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ एक ‘व्हिसलब्लोअर’ द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच करायी जायेगी. आईसीआईसीआई बैंक ने एक रेग्युलेटरी के जरिये बताया कि यह जांच एक स्वतंत्र व्यक्ति की अध्यक्षता में होगी.
लोन देने वाले बोर्ड ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई आडिट कमेटी करेगी. यह कमेटी जांच करने वाले व्यक्ति की नियुक्ति करेगी और कितने दिनों में यह जांच पूरी होगी इसका भी निर्धारण किया जायेगा. आडिट कमेटी जांच अधिकारी को कानूनी सहायता भी उपलब्ध करायेगी. जांच में तमाम ईमेल और रिकॉर्ड को भी लाया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.