29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक वृद्धि के मजबूत आंकड़े से बाजार में रौनक, सेंसेक्स 106 अंक उछला

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 106 अंक की तेजी के साथ खुला. मार्च तिमाही के आर्थिक वृद्धि के बेहतर आंकड़े से निवेशक उत्साहित दिखे. जून वायदा एवं विकल्प खंड की शुरुआत में निवेशकों ने नये सौदे किये जिससे बाजार को बल मिला. तीस शेयरों वाला सूचकांक 105.57 अंक या […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 106 अंक की तेजी के साथ खुला. मार्च तिमाही के आर्थिक वृद्धि के बेहतर आंकड़े से निवेशक उत्साहित दिखे. जून वायदा एवं विकल्प खंड की शुरुआत में निवेशकों ने नये सौदे किये जिससे बाजार को बल मिला. तीस शेयरों वाला सूचकांक 105.57 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,427.95 अंक पहुंच गया. सेंसेक्स में 416.27 अंक की तेजी आयी थी. धातु, वाहन, प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता टिकाऊ तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में खंडवार सूचकांक सकारात्मक रहे.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.40 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,761.55 अंक पर पहुंच गया. कल बाजार बंद होने के बाद मार्च 2018 को समाप्त तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी किये गये. विनिर्माण, निर्माण तथा सेवा क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से आर्थिक वृद्धि दर आलोच्य तिमाही में 7.7 प्रतिशत रही जो सात तिमाही का उच्च स्तर है.

डाॅलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से भी बाजार धारणा को बल मिला. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में आइसीआइसीआइ बैंक, बजाज आॅटो, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, एल एंड टी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प, विप्रो, एचडीएफसी लिमिटेड, टीसीएस, इन्फोसिस, एचयूएल तथा आरआइएल शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें