पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट, जनता को मिली मामूली राहत
नयी दिल्ली : तेल की कीमतों में लगातार बढ़त के बाद अब गिरावट का दौर शुरू हो चुका है. शनिवार को चारों महानगरों में पेट्रोल 9 पैसे जबकि डीजल भी 9 पैसे सस्ता हुआ. पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार चौथे दिन मामूली गिरावट दर्ज की गयी. कीमत में गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल की […]
नयी दिल्ली : तेल की कीमतों में लगातार बढ़त के बाद अब गिरावट का दौर शुरू हो चुका है. शनिवार को चारों महानगरों में पेट्रोल 9 पैसे जबकि डीजल भी 9 पैसे सस्ता हुआ. पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार चौथे दिन मामूली गिरावट दर्ज की गयी.
कीमत में गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 78.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.11 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी है. गिरावट के बाद भी मुंबई में पेट्रोल के रेट सबस से ज्यादा हैं, यहां पेट्रोल 86.01 और डीजल 73.58 रुपये प्रति लीटर है.
यहां चर्चा कर दें कि इससे पूर्व 16 दिन में पेट्रोल पर करीब 4 रुपये और डीजल पर 3.62 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. कर्नाटक चुनाव के बाद कीमतों का बढना शुरू हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.