फ्लिपकार्ट ने किया मिन्त्रा का अधिग्रहण

बेंगलूर: घरेलू ई-रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट ने देश के ई-कामर्स क्षेत्र में एक बडा कदम उठाते हुए ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिन्त्रा का अधिग्रहण किया है. यह सौदा करीब 2,000 करोड रुपये में हुआ है. हालांकि, दोनों कंपनियों ने सौदे के आकार के बारे में नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों का कहना है यह करीब 2,000 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 4:55 PM

बेंगलूर: घरेलू ई-रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट ने देश के ई-कामर्स क्षेत्र में एक बडा कदम उठाते हुए ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिन्त्रा का अधिग्रहण किया है. यह सौदा करीब 2,000 करोड रुपये में हुआ है.

हालांकि, दोनों कंपनियों ने सौदे के आकार के बारे में नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों का कहना है यह करीब 2,000 करोड़ रुपये का सौदा है. फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन बंसल ने संवाददाताओं से कहा, यह 100 प्रतिशत अधिग्रहण है और आगे चलकर इस खंड में हमारी बडी योजनाएं हैं. फ्लिपकार्ट व मिन्त्रा एक साथ आकर सबसे बडी ई-कॉमर्स कहानी का सृजन कर रही हैं.

साथ मिलकर हमारा बाजार पर प्रभाव बढेगा. कि, सौदे के मूल्यांकन के बारे में कंपनियों ने टिप्पणी नहीं की.बंसल ने कहा, ह्यह्यफ्लिपकार्ट में हमारा मानना है कि हम सभी खंड़ों में अग्रणी रहें. फैशन भविष्य की श्रेणी है. इस अधिग्रहण से हम इसमें भी अग्रणी स्थिति बना सकेंगे. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में फ्लिपकार्ट फैशन कारोबार में 600 करोड रपये यानी लगभग 10 करोड़ डालर का निवेश करेगी.

फ्लिपकार्ट ने 2007 में ऑनलाइन बुकस्टोर के रुप में शुरुआत की थी, यह फैशन इलेक्ट्रानिक्स के अलावा घर में इस्तेमाल वाले बिजली के उपकरण तथा फर्नीचर आदि भी बेचती है. इस सौदे से फ्लिपकार्ट को अपने परिधान पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद मिलेगी और वह ज्यादा आक्रामक तरीके से अमेजन व स्नैपडील आदि के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version