RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले 109 अंक गिरा सेंसेक्स
मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक जारी रहने के बीच शेयर बाजार में गतिविधियां कमजोर पड़ने से मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 109 अंक गिरकर 35,000 अंक से नीचे आ गया. मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा बुधवार को होगी. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक सोमवार […]
मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक जारी रहने के बीच शेयर बाजार में गतिविधियां कमजोर पड़ने से मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 109 अंक गिरकर 35,000 अंक से नीचे आ गया. मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा बुधवार को होगी. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक सोमवार को शुरू हुई. यह तीन दिन चलेगी.
इसे भी पढ़ें : आरबीआइ की बैठक को लेकर शेयर बाजार सतर्क, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरा
इस बीच, इस तरह की अटकलें हैं कि जनवरी, 2014 के बाद पहली बार रिजर्व बैंक मुख्य नीतिगत दर में वृद्धि कर सकता है. मुद्रास्फीति में मजबूती के रुख को देखते हुए इस तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है. शेयर कारोबार में गतिविधियां कमजोर रहीं. ज्यादातर समय बाजार नकारात्मक दायरे में ही रहा. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय गिरकर 34,784.68 अंक तक नीचे चला गया था. आखिर में कारोबार की समाप्ति पर यह 108.68 अंक यानी 0.31 फीसदी टूटकर 34,903.21 अंक पर बंद हुआ.
संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले दो दिनों में 310.49 अंक गिर चुका है. व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.35 अंक यानी 0.33 फीसदी घटकर 10,593.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 10,633.15 अंक और नीचे में 10,550.90 अंक के दायरे में ऊपर-नीचे हुआ. कारोबार के दौरान ब्याज दर से प्रभावित होने वाले शेयरों जैसे रीयल्टी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों पर दबाव रहा.
पीएमआई के मंगलवार को जारी आंकड़ों से भी बाजार में कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. पीएमआई आंकड़ों के मुताबिक, मई में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां पिछले तीन माह में पहली बार मई में गिरी हैं. ऊंचे ईंधन के दाम, लागत का दबाव बढ़ने और नये ऑर्डर पुराने स्तर पर ही बने रहने से शेयर कारोबार कमजोर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.