आर्थिक वृद्धि के अनुमान को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, सेंसेक्स 276 अंक मजबूत

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लग गया. इसी का नतीजा रहा कि सेंसेक्स लगभग 276 अंक की बढ़त के साथ 35,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. रिजर्व बैंक के मुद्रास्फीति की चिंता में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की वृद्धि करने के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 6:52 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लग गया. इसी का नतीजा रहा कि सेंसेक्स लगभग 276 अंक की बढ़त के साथ 35,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. रिजर्व बैंक के मुद्रास्फीति की चिंता में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की वृद्धि करने के बावजूद बाजार मजबूत हुआ है. कारोबारियों के अनुसार, अधिक निवेश तथा खपत की उम्मीद से केंद्रीय बैंक द्वारा 2018-19 के लिए जीडीपी वृद्धि दर को 7.4 फीसदी पर बरकरार रखने के फैसले को निवेशकों ने उत्साह से लिया. रुपये में मजबूती तथा वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख से धारणा को बल मिला.

इसे भी पढ़ेंः शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर, इन शेयरों की कीमतों में आयी तेजी

केंद्रीय बैंक ने तेल के दाम में वृद्धि को देखते हुए मुद्रास्फीति संबंधी चिंता के कारण साढ़े चार साल में पहली बार रेपो रेट में वृद्धि की है. इस वृद्धि के बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गयी है. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ 34,932.49 पर खुला. बाद में आरबीआई नीति की घोषणा के बाद इसमें गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन उसके तुरंत बाद इसमें फिर तेजी आयी और दिन के उच्च स्तर पर 35,230.54 पर पहुंच गया. अंत में यह 275.67 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 35,178.88 पर बंद हुआ. पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स में 419.17 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी.

इसी प्रकार, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 91.50 अंक या 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 10,684.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,698.35 से 10,587.50 अंक के दायरे में रहा. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 474.33 करोड़ रुपये की लिवाली की, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 157.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

अडाणी फिनसर्व के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव गुप्ता ने कहा कि रेपो रेट में वृद्धि बाजार उम्मीदों के अनुरूप है. आरबीआई के 2018-19 के लिए जीडीपी वृद्धि दर 7.4 फीसदी पर बरकरार रखने से यह बात रेखांकित होती है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद अर्थव्यवस्था में अच्छी प्रगति हो रही है.

दूरसंचार कंपनियों के शेयर चमक में रहे. बीएसई दूरसंचार सूचकांक खंडवार सूचकांकों में सर्वाधिक बढ़ा. भारती एयरटेल सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहा. कंपनी का शेयर 4.55 फीसदी मजबूत हुआ. लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स (3.56 फीसदी), सन फार्मा (3.21 फीसदी), कोल इंडिया (1.98 फीसदी), बजाज आटो (1.78 फीसदी), विप्रो (1.57 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.42 फीसदी) तथा टाटा स्टील (1.36 फीसदी) शामिल हैं.

हालांकि, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक में 0.47 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी. चीनी उद्योग के लिए 8,500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज से चीनी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. उत्तम गल्वा 1.54 फीसदी, अवध शुगर एंड एनर्जी 0.53 फीसदी तथा बजाज हिंदुस्तान शुगर 0.71 फीसदी मजबूत हुए.

वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.36 फीसदी, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.05 फीसदी, हांगकांग का हैंग सेंगे 0.52 फीसदी मजबूत हुए. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.28 फीसदी तथा पेरिस सीएसी 0.28 फीसदी मजबूत हुए. लंदन का एफटीएसई भी 0.19 फीसदी मजबूत हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version