23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल की कीमतों से परेशान आदमी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किये नौ पैसे

करीमनगर (तेलंगाना) : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान तेलंगना के एक व्यक्ति ने कटाक्ष करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएमआरएफ) में नौ पैसे दान किये. निकटवर्ती सिर्सिल्ला जिले के चंद्रम्पेट गांव के निवासी चंदू गौड़ (38) ने शिकायत दिवस मुलाकात में अधिकारियों को पीएमआरएफ के लिए नौ पैसे का चेक देकर चौंका […]

करीमनगर (तेलंगाना) : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान तेलंगना के एक व्यक्ति ने कटाक्ष करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएमआरएफ) में नौ पैसे दान किये. निकटवर्ती सिर्सिल्ला जिले के चंद्रम्पेट गांव के निवासी चंदू गौड़ (38) ने शिकायत दिवस मुलाकात में अधिकारियों को पीएमआरएफ के लिए नौ पैसे का चेक देकर चौंका दिया. उन्होंने कहा कि यह हाल ही में राज्य में पेट्रोल की कम हुई राशि है.

इसे भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल पर राहत या मजाक ? कांग्रेस हुई हमलावर, कहा – पूरे 1 पैसे की कमी! वाह!

अधिकारियों ने गौड़ के हवाले से कहा कि 16 दिन तक लगातार कीमत बढ़ने के बाद तेल की कीमत नौ पैसे कम की गयी. इसलिए मैंने यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत 83 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 82.91 रुपये प्रति लीटर की गयी थी. पेट्रोल की कीमत 16 दिन तक लगातार बढ़ने के बाद पहली बार 30 मई को एक पैसे कम की गयी थी, जिसको लेकर कई व्यंग्यपूर्ण टिप्पणियां भी की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें