11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका का दावा : सारी दुनिया चीन के अनुचित व्यापार तरीकों के खिलाफ

वाशिंगटन : अमेरिका ने दावा किया है कि चीन के अनुचित व्यापार तरीकों के खिलाफ पूरी दुनिया उसका समर्थन कर रही है. अमेरिका ने दावा किया कि कई देशों ने इसे लेकर विश्व व्यापार संगठन में चीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इसे भी पढ़ें : Trade War : अमेरिका को चीन का करारा […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने दावा किया है कि चीन के अनुचित व्यापार तरीकों के खिलाफ पूरी दुनिया उसका समर्थन कर रही है. अमेरिका ने दावा किया कि कई देशों ने इसे लेकर विश्व व्यापार संगठन में चीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ें : Trade War : अमेरिका को चीन का करारा जवाब, 128 वस्तुओं पर लगाया शुल्क

व्हाइट हाउस में आर्थिक परिषद के निदेशक लैरी कुडलॉ ने कहा कि चीन के व्यापार तरीकों को लेकर पूरी दुनिया हमारे साथ है. वास्तव में दुनिया के कई देशों ने हमारी तरह की ही आपत्तियों पर या तो चीन की सरकार या विश्व व्यापार संगठन के सामने अपनी शिकायतें रखी हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में कुडलॉ ने राष्ट्रपति को ‘ व्यापार सुधारक ‘ बताया.

उन्होंने कहा कि ट्रंप खुद को एक मुक्त व्यापारी मानते हैं, लेकिन जब तक हम इन अनुचित व्यापार तरीकों से पार नहीं पा लेते, हम मुक्त व्यापार नहीं कर सकेंगे. व्हाइट हाउस में व्यापार मुद्दों की जिम्मेदारी संभालने वाले शीर्ष अधिकारी के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद और व्यापार घाटे को कम करने के लिए बातचीत जारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें