आईएमएफ ने आरबीआई के नीतिगत दर बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर (मुख्य नीतिगत दर) को 25 आधार अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत करने के निर्णय का स्वागत किया. आईएमएफ के प्रवक्ता गैरी राइस ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा , " हम आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने का स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 1:02 PM

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर (मुख्य नीतिगत दर) को 25 आधार अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत करने के निर्णय का स्वागत किया.

आईएमएफ के प्रवक्ता गैरी राइस ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा , " हम आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने का स्वागत करते हैं." उन्होंने कहा कि बढ़ती मुद्रास्फीति , तेल की उच्च कीमतों के कारण पूर्वानुमान में उछाल का जोखिम , विनिमय दर अवमूल्यन और अन्य घरेलू कारणों को ध्यान में रखते हुए आईएमएफ को लगता है कि रिजर्व बैंक द्वारा उठाया कदम उचित है.

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने पिछले चार वर्षों में पहली बार नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले जनवरी 2014 में आरबीआई ने इसे बढ़ाकर आठ प्रतिशत किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version