नोटबंदी से नहीं छूट रहा उर्जित पटेल का पीछा, पार्लियामेंटरी कमेटी ने फिर किया तलब

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल मंगलवार को संसद की एक स्थायी समिति के सामने हाजिर हो सकते हैं. इस सुनवाई में पटेल को नोटबंदी के बाद लौटी मुद्रा की का आंकड़ा, पीएनबी घोटाला और बैंकों के बढ़ते फंसे कर्ज जैसे मुद्दों पर कड़े सवालों का सामना करना पड़ सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 7:27 PM

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल मंगलवार को संसद की एक स्थायी समिति के सामने हाजिर हो सकते हैं. इस सुनवाई में पटेल को नोटबंदी के बाद लौटी मुद्रा की का आंकड़ा, पीएनबी घोटाला और बैंकों के बढ़ते फंसे कर्ज जैसे मुद्दों पर कड़े सवालों का सामना करना पड़ सकता है. पटेल को मंगलवार को वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष हाजिर होना है.

इसे भी पढ़ें : नोटबंदी पर उर्जित पटेल के बचाव में उतरे मनमोहन सिंह, कहा – सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं

कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदस्य हैं. समिति के सदस्य और सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि नोटबंदी (500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के चलन पर रोक) के बाद लंबा समय गुजर गया है.

केंद्रीय बैंक ने यह नहीं बताया कि इससे कितनी मुद्रा प्रणाली में लौटी. उम्मीद है कि गवर्नर इसकी कुछ जानकारी मंगलवार को देंगे. उन्होंने कहा कि समिति बैंकों के बढ़ते फंसे कर्ज (एनपीए) और पीएनबी में घोटाले जैसे मुद्दों पर भी सवाल करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version