नयी दिल्ली : खुदरा व्यापारियों के शीर्ष संगठन कैट ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिकी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट द्वारा 16 अरब डॉलर में घरेलू ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के खिलाफ देश भर में 1,000 स्थानों पर दो जुलाई को विरोध-प्रदर्शन करेगा. कैट ने सोमवार को अहमदाबाद में अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय संचालन परिषद की बैठक में यह निर्णय किया.
इसे भी पढ़ें : वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा आयोग पहुंचा कैट
व्यापारियों के इस निकाय ने सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित किया कि सरकार इस सौदे को खारिज करे. संगठन ई -वाणिज्य नीति तैयार करने तथा देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए नियामक प्राधिकरण की स्थापना किये जाने की मांग की. एक बयान में कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस बार हम ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और भारतीय रिज़र्व बैंक दोनों के साथ इस मामले को लायेंगे, ताकि फ्लिपकार्ट और उसके नये मालिक वॉलमार्ट समेत ई-कॉमर्स कंपनियां गलत तौर तरीकों को अपनाने, आक्रामक मूल्य निर्धारण और छूट की जवाबदेही से न बच सकें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.