Loading election data...

रुचि सोया को खरीदने के लिए अडाणी ग्रुप ने लगायी सबसे बड़ी बोली

नयी दिल्ली : अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी के अडाणी समूह ने दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए 6,000 करोड़ रुपये की पेशकश की है. इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी अधिग्रहण के लिए सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव प्रवर्तित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 9:17 PM

नयी दिल्ली : अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी के अडाणी समूह ने दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए 6,000 करोड़ रुपये की पेशकश की है. इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी अधिग्रहण के लिए सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद ने करीब 5,700 करोड़ रुपये की बोली लगायी है.

इसे भी पढ़ें : दिवालिया घोषित रुचि सोया का अधिग्रहण कर सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि

हालांकि, स्विस चैलेंज विधि के तहत चल रही नीलामी प्रक्रिया के अंतर्गत पतंजलि के पास पेशकश का मिलान करने का अधिकार होगा. रुचि सोया के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने मंगलवार को आयोजित बैठक में पतंजलि और अडाणी विलमर द्वारा दाखिल बोली को खोला. सीओसी ने रुचि सोया की परिसंपत्ति के मूल्य को अधिकतम करने के लिए स्विस चैलेंज विधि का कार्यान्वयन करने का निर्णय लिया है. बोली के मूल्य को लेकर पतंजलि के प्रवक्ता ने कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, सिरिल अमरचंद मंगलदास के इस्तीफे के मुद्दे पर सवाल उठाये.

पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा कि हम हैरान हैं और सीओसी से जानकारी मांगेंगे. हमने सिरिल अमरचंद मंगलदास के इस्तीफे के मुद्दे पर पत्र लिखा है. सूत्रों ने कहा कि कर्जदाता रुचि सोया के अधिग्रहण के लगायी गयी शुरुआती बोली से खुश नहीं है. इस दौरान, पतंजलि 4,300 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी थी. अडाणी ने 3,300 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी.

रुचि सोया पर बैंकों का करीब 12,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. स्विस चैलेंज विधि के अंतर्गत, अडाणी को पेशकश का एक और मौका मिलेगा, यदि पतंजलि उसकी 6,000 करोड़ रुपये की पेशकश के बराबर या उससे अच्छी बोली लगाती है. पतंजलि और अडाणी के अलावा इमामी एग्रोटेक और गोदरेज एग्रोवेट ने भी रुचि सोया के अधिग्रहण की इच्छा जतायी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version