13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने जुलाई-अगस्त में आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

चेन्नई : बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच यूएफबीयू ने कर्मचारियों के वेतन में महज दो प्रतिशत वृद्धि के खिलाफ जुलाई और अगस्त में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. बैंक कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर 30 औ 31 मई को हड़ताल की थी. यूएफबीयू के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि नौ बैंक […]

चेन्नई : बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच यूएफबीयू ने कर्मचारियों के वेतन में महज दो प्रतिशत वृद्धि के खिलाफ जुलाई और अगस्त में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. बैंक कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर 30 औ 31 मई को हड़ताल की थी. यूएफबीयू के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि नौ बैंक श्रमिक संगठनों का मंच यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की यहां बैठक हुई और दो दिन की हड़ताल को लेकर कर्मचारियों को बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘और हड़ताल के साथ संघर्ष तेज करने का फैसला किया गया है. मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान के लिये सरकार तथा बैंकों में उच्च प्राधिकरणों से मिलने का निर्णय किया गया है.’

वेंकटचलम ने कहा, ‘हालांकि अगर इन बैठकों में कोई समाधान नहीं निकलता है तो यूनाइटेड फोरम और बैंक यूनियंस आगे बढ़ेगा तथा और आंदोलन की घोषणा करेगा.’ इस बीच, नेशनल कान्फेडरेशनल ऑफ बैंक एंप्लायज के उपाध्यक्ष वीवीएसआर शर्मा के हवाले से तिरूपति से मिली खबर के अनुसार बैंक कर्मचारी जुलाई और अगस्त में चरणबद्ध तरीके से अपना आंदोलन तेज करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें