शुरुआती कारोबार में दिखी बाजार में तेजी
मुंबई : एशियाई बाजारों में मिले – जुले रुख के बीच बेहतर औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से आज शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गयी. बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 185 अंक चढ़कर 35,877.41 अंक पर पहुंच गया.विनिर्माण और खनन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के चलते अप्रैल महीने में […]
मुंबई : एशियाई बाजारों में मिले – जुले रुख के बीच बेहतर औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से आज शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गयी. बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 185 अंक चढ़कर 35,877.41 अंक पर पहुंच गया.विनिर्माण और खनन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के चलते अप्रैल महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर बढ़कर 4.9 प्रतिशत पर पहुंच गयी.
हालांकि , खाद्य उत्पादों के महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति मई महीने में बढ़कर 4.87 प्रतिशत पर रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 184.89 अंक यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 35,877.41 अंक पर पहुंच गया. पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 248.85 अंक चढ़ा.
वहीं , निफ्टी भी शुरुआती दौर में 46.05 अंक यानी 0.42 प्रतिशत चढ़कर 10,888.90 अंक पर पहुंच गया. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार , कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कुल 1,327.45 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,168 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. एशियाई बाजारों में , जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.34 प्रतिशत चढ़ा जबकि हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.60 प्रतिशत टूटा. चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.75 प्रतिशत गिरा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक भी कल गिरावट के साथ बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.