नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को कहा कि हांगकांग मौद्रिक प्राधिकरण (एचकेएमए) ने बैंक की पूंजी की स्थिति को देखते हुए उसकी हांगकांग शाखा की निगरानी बढ़ा दी.
उसने कहा कि वह ग्राहकों से अपने यहां धन जमा आकर्षित करने की सक्रियता न दिखाये. पीएनबी ने शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च, 2018 को बैंक की पूंजी स्थिति को ध्यान में रखते हुए एचकेएमए ने हमारी हांग कांग शाखा की निगरानी व्यवस्था में वृद्धि की है.
इसे भी पढ़ें : पीएनबी से धोखाधड़ी का आरोपी अरबपति ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी कौन है?
बैंक ने कहा कि हमारे पास अपना पूंजी का स्तर भारतीय रिजर्व बैंक के नियामकीय निर्देशों के हिसाब से कम है. घोटाले की मार झेल रहे बैंक ने कहा कि पीएनबी की हांगकांग शाखा को हांगकांग में उच्च गुणवत्ता तरल परिसंपत्तियां रखने की आवश्यकता है, जो बिना बंधक वाली 100 फीसदी जमा के बराबर हैं.
पीएनबी ने यह भी कहा कि निगरानी व्यवस्था के तहत उसकी हांगकांग शाखा ग्राहकों से धन जमा करने के लिए अपनी ओर से प्रोत्साहित नहीं कर सकती है. हालांकि, वाणिज्यिक कर्ज के लिए बंधक जमा हासिल करने जैसे कारोबार पर रोक नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.