23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अारकॉम में कभी थे 52,000 कर्मचारी, अब संख्या रह गयी 3,400

अनिलअंबानी की अगुवाई वाली है यह कंपनकंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 94 प्रतिशत की कमी नयी दिल्ली: कर्ज में डूबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) में कर्मचारियों की संख्या करीब 94 प्रतिशत घटकर 3,400 रह गयी है. एक समय कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 52,000 थी. आरकॉम ने बंबई शेयर बाजार कोबुधवार को दी सूचना में […]




अनिलअंबानी की अगुवाई वाली है यह कंपन
कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 94 प्रतिशत की कमी


नयी दिल्ली: कर्ज में डूबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) में कर्मचारियों की संख्या करीब 94 प्रतिशत घटकर 3,400 रह गयी है. एक समय कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 52,000 थी. आरकॉम ने बंबई शेयर बाजार कोबुधवार को दी सूचना में कहा, ‘‘आरकॉम समूह में कर्मचारियों की कुल संख्या उच्चतम स्तर 52,000 से घटकर 3,400 पर आ गयी है. कर्मचारियों की कुल संख्या में 94 प्रतिशत की कमी आयी है.’ ऐसा माना जाता है कि कंपनी 2008-10 के दौरान शिखर पर थी.

आरकॉम पर फिलहाल 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी ने इस साल जनवरी में अपना मोबाइल सेवा कारोबार बंद कर दिया और ‘बिजनेस-टू-बिजनेस’ स्तर पर दूरसंचार सेवाएं दे रही है. कंपनी ने कहा कि बी 2 बी इकाई उद्योग में मौजूदा शुल्क युद्ध से बचा हुआ है. आरकॉम ने कहा, ‘‘एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन तथा क्षेत्र में आयी नयी कंपनी रिलायंस जियो के बीच शुल्क में कटौती की होड़ से वायरलेस क्षेत्र में वित्तीय लेखाजोखा प्रभावित हुआ है. अब जब 18 जनवरी को आरकॉम बी2सी (बिजनेस टू कंज्यूमर) सेवा से बाहर हो गयी है, ऐसे में कंपनी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें