10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL का EID धमाका : 786 ईद मुबारक पैक देगा रोजाना 2 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग, वैधता 150 दिन

भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी BSNL ने ईद के मौके पर 786 ईद मुबारक पैक पेश किया है. कंपनी रमजान महीने के अाखिर में यूजर के लिए एसटीवी 786 पैक उतारा है, जो यूजर को हर दिन 2 जीबी डेटा देगा. साथ ही, 100 एसएमएस का लाभभी मिलेगा. इसके अलावा, BSNL EID Mubarak STV 786 […]

भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी BSNL ने ईद के मौके पर 786 ईद मुबारक पैक पेश किया है. कंपनी रमजान महीने के अाखिर में यूजर के लिए एसटीवी 786 पैक उतारा है, जो यूजर को हर दिन 2 जीबी डेटा देगा.

साथ ही, 100 एसएमएस का लाभभी मिलेगा. इसके अलावा, BSNL EID Mubarak STV 786 में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. पैक की वैधता90 दिन रहेगी.

इस प्लान की शुरुआत 12 जून 2018 से हुई हैऔर इसे देशभर में लांच किया गया है. इसके साथ ही, कंपनी ने इस बात की घोषणा भी की है कि इस प्लान को अगर आप इसके लांच से लेकर 15 दिन के भीतर लेते हैं, तभी यह आपको लाभ दे पायेगा.

गौरतलब है कि Jio से मुकालबा करने के लिए BSNL नया प्लान लेकर भी आयाहै, जो यूजर को 4 जीबी रोजाना डेटा का लाभ देगा. यूजर को 28 दिन की वैधता के साथ कुल 112 जीबी डेटा मिलेगा. इस पैक की कीमत होगी 149 रुपयेहै.

मालूम हो कि नया BSNL पैक FIFA World Cup Special है. यह पैक पूरा फीफा वर्ल्ड कप सीजन तक लागू रहेगा, जिसकी अवधि 12 जून से 15 जुलाई है.

यह पैक, Jio के 149 रुपये वाले पैक को टक्कर देगा, जिसमें 3 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है. इसमें यूजर को 100 एसएमएस हर दिन 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें