#pnb_scam : नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू कर सकता है भारत
लंदन : ब्रिटेन की क्राउन प्रोसक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने भारत को सूचित किया है कि वह भारतीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू कर सकती है. हालांकि नीरव कहां है, यह अभी साफ नहीं है. एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने गुरुवार को यह कहा. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीरव के प्रत्यर्पण […]
लंदन : ब्रिटेन की क्राउन प्रोसक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने भारत को सूचित किया है कि वह भारतीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू कर सकती है. हालांकि नीरव कहां है, यह अभी साफ नहीं है. एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने गुरुवार को यह कहा. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीरव के प्रत्यर्पण को लेकर अनुरोध दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस अनुरोध पत्र को ब्रिटेन के गृह विभाग को मंजूरी देना होगा. उसके बाद प्रत्यर्पण वारंट जारी किया जा सकता है. अधिकारी ने कहा, ‘नीरव मोदी कहां है, इसकी अभी पुष्टि नहीं है. वह ब्रिटेन में हो सकता है या वास्तव में उसने ब्रिटेन छोड़ दिया है. उसे पिछली बार पेरिस के लिये उड़ान पकड़ते देखा गया.’
उन्होंने कहा, ‘हमें सीपीएस ने सलाह दी है कि हम प्रत्यर्पण अनुरोध दे सकते हैं ताकि वारंट जारी किया जा सके और पता चलने पर उसकी गिरफ्तारी की जा सके.’ नीरव मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में वांछित है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.