TCS के निदेशक मंडल ने 16,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के निदेशक मंडल ने 16,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों की पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इस पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 1.99 फीसदी या 7.61 करोड़ शेयरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 4:33 PM

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के निदेशक मंडल ने 16,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों की पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इस पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 1.99 फीसदी या 7.61 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद की जायेगी. इन शेयरों को 2,100 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर वापस खरीदा जायेगा.

इसे भी पढ़ें : TCS का मार्केट कैप हुआ 100 बिलियन डॉलर, बनी पहली भारतीय कंपनी

टीसीएस ने शेयर बाजार को बताया कि गुरुवार को आयोजित बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल ने कंपनी के 7.61 करोड़ इक्विटी शेयरों के पुनर्खरीद के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है. इसका मूल्य 16,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए. टीसीएस ने पिछले साल भी इसी तरह शेयरों की पुनर्खरीद की थी. उस समय उसने 16,000 करोड़ रुपये में कंपनी के 5.61 फीसदी शेयरों की पुनर्खरीद की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version