मई में निर्यात 20.18 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा चार महीने के High Level पर

नयी दिल्ली : देश का व्यापार घाटा मई महीने में चार महीने के उच्चस्तर 14.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मई में देश का आयात 15 फीसदी बढ़ा है, जिससे व्यापार घाटे में भी बढ़ोतरी हुई है. प्रभु ने बताया कि मई में निर्यात 20.18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 8:10 PM

नयी दिल्ली : देश का व्यापार घाटा मई महीने में चार महीने के उच्चस्तर 14.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मई में देश का आयात 15 फीसदी बढ़ा है, जिससे व्यापार घाटे में भी बढ़ोतरी हुई है. प्रभु ने बताया कि मई में निर्यात 20.18 फीसदी बढ़कर 28.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, इस दौरान आयात 14.85 फीसदी की वृद्धि के साथ 43.48 अरब डॉलर रहा.

इसे भी पढ़ें : अप्रैल में 5.17 फीसदी बढ़ा निर्यात, 13.7 अरब डाॅलर तक पहुंचा व्यापार घाटा

मई महीने में व्यापार घाटा 14.62 अरब डॉलर रहा, जो इसका चार महीने का उच्चस्तर है. मई, 2017 में व्यापार घाटा 13.84 अरब डॉलर रहा था. मई में कच्चे तेल का आयात 49.46 फीसदी बढ़कर 11.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे इसका आयात भी बढ़ा है. मई में सोने का आयात 29.85 फीसदी घटकर 3.48 अरब डॉलर रह गया, जो मई, 2017 में 4.96 अरब डॉलर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version